menu-iconlogo
huatong
huatong
omar-mukhtar-jia-cover-image

Jia

Omar Mukhtarhuatong
rooferray1huatong
Lirik
Rakaman
धुवा उड़ा हा नज़ाने कहाँ से

मेरी गली मैं यूँ उड़ता लहरा के

तेरी खुशबू हे उस मैं यूँ समाई

जो लगती तो धड़कन मेरी यूँ थक जाती

प्रेम पत्र आया हे

तेरे ही घर से आया हे

नाम उस का माही हे

उस का ही जादू हावी हे

मेरी ज़ुबान पर तू ही हे

हर सांस मैं तू ही हे

मेरे हाथो की प्यास जो हे

वो प्यास मेरी

भुजाओ राय पियाआआ

यह दिल तेरा हो गया

तू मेरी सुबा की रोशनी

ओर रातों का वो चाँद

तेरी सांसो की गर्मी खेँचे मुझे

तेरे पास

तेरी मधम सी आँखे

कर दे मुझे बेक़रार

ओ रे जिया आआआआअ

ओ माहिया आआआआअ

हो रे जिया आआआ

ओ माहिया आआआआअ

वो लम्हा जो गुज़रा

तेरे ही ख़यालों मैं

वो शामे जो बिती

तेरी ही बाहों मैं

वो आँखो मैं आँखे

यूँ डाल के जब देखना

ओर शर्मा के तेरा मेरे

सिने मे यूँ छुपना

यह केसा हमारा यह प्यार हे

शरम वरम का ना लिहाज़ हे

तुम मेरी ओर मे तेरा

ओर बाकी क्या अब यह जहाँ हे

सारी दुनिया मैं इक तू हे

हुसन जिसका जेसे इक हूर हे

नही जेना इस दुनिया मैं

लेजा मुझी तू ओ रे पिया आआआअ

यह दिल तेरा हो गया

तू मेरी सुबा की रोशनी

ओर रातों का वो चाँद

तेरी सांसो की गर्मी खेँचे मुझे तेरे पास

तेरी मधम सी आँखे

कर देगी मुझे बेक़रार

ओ माहिया आआआआआआअ

ओ माहिया आआआआआआ

ओ माहिया आआआआआआअ

ओ माहिया आआआआआआ

ओ माहिया आ आ आ आ

Lebih Daripada Omar Mukhtar

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka