menu-iconlogo
huatong
huatong
palash-sen-sone-de-ma-from-shootout-at-lokhandwala-cover-image

Sone De Ma (From "Shootout At Lokhandwala")

Palash Senhuatong
nancymfriendhuatong
Lirik
Rakaman
हो, माँ

हो, माँ

हो, माँ

तेरी कहानी में जीता था बेटा तेरा

तू ही बता माँ, क्या झूठा था किस्सा तेरा?

आँसू बहा ना माँ, एक दिन ये होना ही था

लम्हा-लम्हा जीता जहाँ

लड़ते-लड़ते मैं थक गया

सोने दे माँ, मैं नहीं जीना

सोने दे माँ, मैं नहीं जीना

सोने दे माँ, मैं नहीं जीना, हाँ

सोने दे माँ, सोने दे माँ

हो, oh-oh-oh-woah

कब से है तुम रे माँ, आवाज़ दी ना कोई

कब से अँधेरों में घर मेरा ख़ोया कहीं

सदियाँ हुईं, तेरे आँचल में सोया नहीं

लोरी कोई फिर से सुना

चलते-चलते मैं थक गया

सोने दे माँ, मैं नहीं जीना, हाँ

सोने दे माँ, मैं नहीं जीना

सोने दे माँ, ਨਹੀਓਂ ਜੀਨਾ

सोने दे माँ

ओ, आख़री अँगड़ाई

नींद मुझे आई

धीरे-धीरे धुँधला समा

हँसते-हँसते अब कर विदा

सोने दे माँ, मैं नहीं जीना, हाँ

सोने दे माँ, मैं नहीं जीना, हाँ

सोने दे माँ, ਨਹੀਓਂ ਜੀਨਾ

सोने दे माँ

सोने दे माँ, मैं नहीं जीना

सोने दे माँ, ਨਹੀਓਂ, ਨਹੀਓਂ, ਨਹੀਓਂ ਜੀਨਾ

सोने दे माँ

Lebih Daripada Palash Sen

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka