शशिकांत 
    इन आँखों मे तुम, 
जब से हो गये गुम, 
सारा जहाँ तेरा चेहरा, 
प्रीत का ये रंग अब तेरे संग 
और भी हो गया गहरा। 
इन आँखों मे तुम, 
जब से हो गये गुम, 
सारा जहाँ तेरा चेहरा, 
प्रीत का ये रंग अब तेरे संग 
और भी हो गया गहरा। 
 इश्क़ है वो अहसास 
इश्क़ है वो जज़्बात 
बदल दे ये दुनिया 
बदल दे ये हालात 
इश्क़ है वो अहसास 
इश्क़ है वो जज़्बात 
बदल दे ये दुनिया 
बदल दे ये हालात 
     इन आँखों मे तुम, 
जब से हो गये गुम, 
सारा जहाँ तेरा चेहरा, 
प्रीत का ये रंग अब तेरे संग 
और भी हो गया गहरा। 
इन आँखों मे तुम, 
जब से हो गये गुम, 
सारा जहाँ तेरा चेहरा, 
प्रीत का ये रंग अब तेरे संग 
और भी हो गया गहरा।