ओ माँ
देखी जब से दुनिया
तेरी ममता ही पाई माँ
दरिया से बड़ा तेरा दिल है मेरी माँ
ये जीवन सूना तुझ बिन,
तेरे कदमों में जन्नत माँ
रब से मिली सबसे बड़ी देन तू है माँ
माँ 3
ओssssssमाँssss
देखी जब से दुनिया
तेरी ममता ही पाई माँ
दरिया से बड़ा तेरा दिल है मेरी माँ
ये जीवन सूना तुझ बिन,
तेरे कदमों में जन्नत माँ
रब से मिली सबसे बड़ी देन तू है माँ
माँ 3
ओssssssमाँssss
ओsss बचपन की यादें
तेरी कही वो प्यारी बातें
अपने हर ग़म को भुला केsss
मेरी खुशी की सबसे आगे
न बुरी बात, आने दी पास
मेरी राहों में हर पल थी साथ
माँ, देखी जब से दुनिया
तेरी ममता ही पाई माँ
दरिया से बड़ा तेरा दिल है मेरी माँ
ये जीवन सूना तुझ बिन,
तेरे कदमों में जन्नत माँ
रब से मिली सबसे बड़ी देन तू है माँ
माँ 4
ओssssss
भगवान से कोई न मिला है
इस लिए माँ तू बनी है
मैंने माना अब तक कहाँ हैsss
पाया जो भी तेरी दुआ है
सब बातों कीss, एक ही बात
हर जन्म मेरा हो तेरे साथ
माँ
देखी जब से दुनिया
तेरी ममता ही पाई माँ
दरिया से बड़ा तेरा दिल है मेरी माँ
ये जीवन सूना तुझ बिन,
तेरे कदमों में जन्नत माँ
रब से मिली सबसे बड़ी देन तू है माँ
माँ (overlap)
देखी जब से दुनिया
तेरी ममता ही पाई माँ
दरिया से बड़ा तेरा दिल है मेरी माँ
ये जीवन सूना तुझ बिन,
तेरे कदमों में जन्नत माँ
रब से मिली सबसे बड़ी देन तू है माँ
माँ 4
ओ माँ ओ माँ मेरी माँ