अखियों में कजरा डाला कर देता घायल जी
पैरों में छन-छन करती चाँदी की पायल जी
दिल्ली का दिल है धड़के, धड़के जनाब वे
नाचूँ बंबई शहर में, हिलता पंजाब वे
सारे शहरों के सर पे लग जाएगी बिंदिया
मेरी एक पलक भी झपकूँ तो हिल जाए सारा India
मेरी एक पलक भी झपकूँ तो हिल जाए सारा India
मेरे देसी-विदेसी गानों से उड़ जावे सबकी निंदिया
मेरी एक पलक भी झपकूँ तो हिल जाए सारा India
साथ चलेगी, राज करेगी, तू खुश और आबाद रहेगी
तू मेरी रानी, मैं तेरा राजा, हर country में बात चलेगी
साथ चलेगी, राज करेगी, तू खुश और आबाद रहेगी
तू मेरी रानी, मैं तेरा राजा, हर country में बात चलेगी
लाखों दीवाने मेरे इन मस्त अदाओं के
ज़ुल्फ़ें ये भारी पड़ जाए काली इन घटाओं पे
हाँ, बच के निकल ना पाओ, इश्क़ ज़ंजीर है
नाचूँ बंबई शहर में, हिलता कश्मीर वे
सारे शहरों के सर पे लग जाएगी बिंदिया
मेरी एक पलक भी झपकूँ तो हिल जाए सारा India
मेरी एक पलक भी झपकूँ तो हिल जाए सारा India
मेरे देसी-विदेसी गानों से उड़ जावे सबकी निंदिया
मेरी एक पलक भी झपकूँ तो हिल जाए सारा India
साथ चलेगी, राज करेगी, तू खुश और आबाद रहेगी
तू मेरी रानी, मैं तेरा राजा, हर country में बात चलेगी
साथ चलेगी, राज करेगी, तू खुश और आबाद रहेगी
तू मेरी रानी मैं तेरा राजा हर country में बात चलेगी