menu-iconlogo
huatong
huatong
pinnocio-beetey-lamhein-revibe-cover-image

Beetey Lamhein (Revibe)

Pinnociohuatong
nina_flores81huatong
Lirik
Rakaman
दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं

बीते लम्हे हमें जब भी याद आते हैं बीते लम्हे

चंद लम्हात के वास्ते ही सही

मुस्कुराकर मिली थी मुझे ज़िंदगी

तेरी आग़ोश में दिन थे मेरे कटे

तेरी बाँहों में थी मेरी रातें कटी

(Whoa-ooh, whoa-ooh, whoa-oh-oh)

आज भी जब वो पल मुझको याद आते हैं

दिल से सारे ग़मों को भुला जाते हैं

दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं

बीते लम्हे हमें जब भी याद आते हैं दर्द में बीते लम्हे

मेरे काँधे पे सिर को झुकाना तेरा

मेरे सीने में ख़ुद को छुपाना तेरा

मेरे काँधे पे सिर को झुकाना तेरा

मेरे सीने में ख़ुद को छुपाना तेरा

आ के मेरी पनाहों में शाम-ओ-सहर

काँच की तरह वो टूट जाना तेरा

(Whoa-ooh, whoa-ooh, whoa-oh-oh)

आज भी जब वो मंज़र नज़र आते हैं

दिल की वीरानियों को मिटा जाते हैं

दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं

बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है दर्द में बीते लम्हे

Lebih Daripada Pinnocio

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka