
Mere Sang (feat. Lisa Mishra)
हम बनी
बहती रातों से
है चली
कैसी राहों पे
तू है जान, तू ज़हर
तू कमी, माने ना मॅन
मई रहूं, ना रहूं
तू रहे, मेरे ही संग
मई भी था
तेरे ही संग
आसमान, गिर भी जाए तो
है जुनून, दिल भी चाहे तो
तू खुशी, तू है घाम
तेरे बिना, माने ना मॅन
मई रहूं, ना रहूं,
तू रहे, मेरे ही संग
म्भी थी
तेरे ही संग
बीतीं रातें
मान की बातें
क्यूँ नही
तू नही
मेरी सासों मे तेरी सासेन
कुंही, तू नही
तू नही
तू नही
तू नही
तू नही
तू नही
तू खुशी, तू है गम
तेरे बिना, माने ना मॅन
मई रहूं, ना रहूं,
तू रहे, मेरे ही संग
मैं भी था
तेरे ही संग
मई भी थी
तेरे ही संग
तेरे ही संग
तेरे ही संग
Mere Sang (feat. Lisa Mishra) oleh Prateek Kuhad/lisa mishra - Lirik dan Liputan