menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rakaman
चिंगारियाँ ये जो मेरे सीने में है दफ़न

इनको ज़रा देके हवा बन जाउँ मैं अगन

चिंगारियाँ ये जो मेरे सीने में है दफ़न

इनको ज़रा देके हवा बन जाउँ मैं अगन

दहक रहा है बनके शरारा देख मेरा बदन

सब कुछ मेरा करके फ़ना करता हूँ मैं हवन

ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः

नमहो नमः ओम

ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः

नमहो नमः ओम

महसूस खुद को मैने किया जब तू ने छुआ

ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः

नमहो नमः ओम

कितनी ही दफा मैंने देख के

अनदेखे किये माने अंगारो के खुद में निशान

आ इनको मिली कोई दिशा

में टुटा हुआ वो सितारा नहीं

बेदखल जिसे कर चूका हु ये आस्मां

में खुद में हूँ एक कह कशा

शिकवे पुराने सारे

पीछे में छोड़ ता हूँ

उगते सूरज से उमीदे जोड़ ता हूँ

दुनिया बदलने मेरी आया हे एक मल्हा /

अब आओ

ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः

नमहो नमः ओम

ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः

नमहो नमः ओम

महसूस खुद को मैने किया जब तू ने छुआ

ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः

नमहो नमः ओम

इश्क़ हमारा नही ये फितूर है

रिश्ता पुराना कोई तो ज़रूर है

आके मिले हैं उसी के तो वास्ते

ये रास्ते, ये रास्ते

तू है हवाओं का झोंका मैं आग हूँ

तू रागदारी है मेरी मैं राग हूँ

मैं जी रहा हूँ तेरे इंतेज़ार में

आवाज़ दे, आवाज़ दे

तेरी सराये ढूँढ रहा था

मेरा बंजारा मन

सब सच मेरा करके फ़ना

करता हूँ मैं हवन

ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः

नमहो नमः ओम

ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः

नमहो नमः ओम

महसूस खुद को मैने किया जब तू ने छुआ

ओम देवा देवा ओम देवा देवा नमः

नमहो नमः ओम

Lebih Daripada Pritam Chakraborty/Arijit Singh/Jonita Gandhi/Amitabh Bhattacharya

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka