menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rakaman
तुम्हे देखे बिन हम जीए कैसे

तेरी मुस्कुराहतों पे सजदे किए

तू रूह में ऐसे समाया है सनम

तेरी इक झलक पे धड़कने यही कहें

तन्हा हूँ मैं खुशी तुम हो

सेहराह हूँ मैं बरखा तुम हो

ये दिल कभी ना गुमसूँ हो

अगर तुम हो अगर तुम हो

हूँ रात मैं समा तुम हो

ज़ररा हूँ मैं जहाँ तुम हो

ये दिल कभी ना गुमसूँ हो

अगर तुम हो अगर तुम हो

हन तुझमे यूँ हूँ बसी

हूँ तेरे आँखों की नामी

हूँ तेरे दिल की

मैं धड़कन साथिया

हूँ तेरे चेहरे की हसी

तेरे ख्वाबों की छड़ी

हूँ तुझसे ऐसे

जुड़ी मैं साथिया

शमा हूँ मैं परवाना तू

दिल के इरादों से अंजान तू

है ये छलावा रोशनी का

रूह को जाने तो जान लून

ह्म तेरे साए में देदे जगह

खुशी से पागल हो जाएँगे

अपना बना के देख ले जो तू

तुझमे पूरे गुम हो जाएँगे

तुम में ऐसे खो गये हैं

हम में अब हम ना रहे

हूँ राज़ मैं यकीन तुम हो

सिकान हूँ मैं हसी तुम हो

ये दिल कभी ना गुमसूँ हो

अगर तुम हो अगर तुम हो

तपन हूँ मैं सबा तुम हो

दरिया हूँ मैं साहिल तुम हो

ये दिल कभी ना गुमसूँ हो

अगर तुम हो अगर तुम हो

लुटाऊ दिल का करार के

टूटे ना दिल मेरा साथिया

करूँ जो तेरा ऐतबार के

छूटे ना तेरा साथ साथिया

कहूँ मैं कैसे

बताडे के दिल को भी है तेरा इंतेज़ार

के पढ़ले आँखें मेरी

लफ्ज़ सारे कर देगी बयान

Anda Mungkin Suka