menu-iconlogo
huatong
huatong
rishi-royprabhsimar-sandhu-hawayein-chali-cover-image

Hawayein Chali

rishi roy/Prabhsimar Sandhuhuatong
music4life58huatong
Lirik
Rakaman
जो आए जाए

कितने है ये

कोई रुकता नही है

है ये किस्मत का खेल

तू मेहमान नही फिर भी

रुक जा ज़रा तेरे

आने से है खिलता

मेरा आशियाँ

मिल जाए

दो निगाहें

तरसाए

तेरी बाहें

तुम आई

और मुस्कुरायें

जो तुम आए

चलती हवायें

तुम आए तुम आए

हवायें चलीं

भुला ही मैं

अपने गम तो सभी

तू जाने नही शायद

सीखा नही मेने

रिश्ते कैसे निभायें

कितने हाथो से निकला मैं

टूटा खिलोना हू

फिर भी तू मुझको रखना चाहे

जो मॅन हारे

तू संभाले

ज़ख़्मो पे

तू दवा दे

तुम आई

और मुस्कुरायें

जो तुम आए

चलती हवायें

मैं हवा

तू आसमान

तेरे अंगान मे है

मेरी उड़ान

तुम आए तुम आए

हवायें चलीं

भुला ही मैं

अपनी गम तो सभी

Lebih Daripada rishi roy/Prabhsimar Sandhu

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka