menu-iconlogo
huatong
huatong
saaj-bhatt-shehnaiyon-ki-awaaz-cover-image

Shehnaiyon Ki Awaaz

Saaj Bhatthuatong
abithiw2itbhuatong
Lirik
Rakaman
सोचेया नही सी कदे होवांगे जुदा

सच दसां हूँ ते चंगा लगे ना खुदा

मिला था जो मुझको दुआ बनके

जा रहा है अब वो हवा बनके

ना जाने होके क्यूँ मज़बूर जा रही

यह जो शहनाईयों की आवाज़ आ रही

मेरी जान मेरी ज़िंदगी से दूर जा रही

यह जो शहनाईयों की आवाज़ आ रही

मेरी जान मेरी ज़िंदगी से दूर जा रही

कितनी शिद्दत थी इश्क़ में यार वे

तू जाने और तेरे मोहल्ले वाले

मेरे हाथों से सारे चीन रहे हाथ तेरा

फिर भी है क्यूँ तेरी ज़ुबान पर ताले

आशिक़ की रातों की सुबह बनके

वफ़ा करते करते बेवफा बनके

अंदर से खुद भी हो के चूर जा रही

यह जो शहनाईयों की आवाज़ आ रही

मेरी जान मेरी ज़िंदगी से दूर जा रही

यह जो शहनाईयों की आवाज़ आ रही

मेरी जान मेरी ज़िंदगी से दूर जा रही

यह जो शहनाईयों की आवाज़ आ रही

मेरी जान मेरी ज़िंदगी से दूर जा रही

यह जो शहनाईयों की आवाज़ आ रही

मेरी जान

Lebih Daripada Saaj Bhatt

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka