ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
चाँदनी मुस्कुराए
जब हवा कुछ कहे
समझो मेरी सदायें
हैं तेरे साथ में
जो घना हो फ़िज़ा में अंधेरा
लाएँगे हम सवेरे तेरे लिए
ले चले ले चले
यादों के ये काफिले
जाएँगे हम जहाँ
ये ज़मीन आसमान मिले
जब कभी जिंदगानी, तुझको तनहा लगे
जब कभी अश्क आये, दिल तुम्हारा भुजे
जब कभी चैन खोये हो परेशान
देख लो हम वहीँ है तेरे सामने
ले चले, ले चले
यादों के ये काफिले
जायेंगे हम जहाँ
ये ज़मीन आसमान मिले