menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Pyar Kiya To Darna Kya

Saminahuatong
aeshiaeshihuatong
Lirik
Rakaman
इंसान किसी से दुनिया में

एक बार मोहब्बत करता है

इस दर्द को लेकर जीता है

इस दर्द को लेकर मरता है

प्यार किया तो डरना क्या

जब प्यार किया तो डरना क्या

प्यार किया कोई चोरी नहीं की

प्यार किया

प्यार किया कोई चोरी नहीं किया

छुप छुप आहें भरना क्या

जब प्यार किया तो डरना क्या

प्यार किया तो डरना क्या

जब प्यार किया तो डरना क्या

आज कहेंगे दिल का फ़साना

जान भी ले ले चाहे ज़माना

आज कहेंगे दिल का फ़साना

जान भी ले ले चाहे ज़माना

मौत वही जो दुनिया देखे

मौत वही जो दुनिया देखे

घुट घुट कर यूँ मरना क्या

जब प्यार किया तो डरना क्या

प्यार किया तो डरना क्या

जब प्यार किया तो डरना क्या

उनकी तमन्ना दिल में रहेगी

शम्मा इसी महफ़िल में रहेगी

उनकी तमन्ना दिल में रहेगी

शम्मा इसी महफ़िल में रहेगी

इश्क में जीना इश्क में मरना

इश्क में जीना इश्क में मरना

और हमें अब करना क्या

जब प्यार किया तो डरना क्या

प्यार किया तो डरना क्या

जब प्यार किया तो डरना क्या

छुपना सकेगा इश्क हमारा

चारों तरफ़ हैं उनका नज़ारा

छुपना सकेगा इश्क हमारा

चारों तरफ़ हैं उनका नज़ारा

परदा नहीं जब कोई खुदा से

परदा नहीं जब कोई खुदा से

बन्दों से परदा करना क्या

जब प्यार किया तो डरना क्या

प्यार किया तो डरना क्या

जब प्यार किया तो डरना क्या

प्यार किया कोई चोरी नहीं किया

छुप छुप आहें भरना क्या

जब प्यार किया तो डरना क्या

जब प्यार किया तो डरना क्या

Lebih Daripada Samina

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka