menu-iconlogo
logo

Ae Dil Hai Mushkil

logo
Lirik
Hello Everyone

तू सफ़र मेरा, है तू ही मेरी मंज़िल

तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल

तू मेरा खुदा, तू ही दुआ में शामिल

तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल

मुझे आज़माती है तेरी कमी

मेरी हर कमी को है तू लाज़मी

जूनून है मेरा, बनूँ मैं तेरे काबिल

तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल

ये रूह भी मेरी, ये जिस्म भी मेरा

उतना मेरा नही, जितना हुआ तेरा

तूने दिया है जो, वो दर्द ही सही

तुझसे मिला है तो ईनाम है मेरा

मेरा आसमाँ ढूंढें तेरी ज़मीं

मेरी हर कमी को है तू लाज़मी

ज़मीं पे ना सही, तो आसमाँ में आ मिल

तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल

माना की तेरी मौजूदगी से ये ज़िंदगानी महरूम है

जीने का कोई दूजा तरीका ना मेरे दिल को मालूम है

तुझको मैं कितनी शिद्दत से चाहूँ

चाहे तो रहना तू बेख़बर

मोहताज मंज़िल का तो नही है

ये एक तरफ़ा मेरा सफ़र

सफ़र ख़ूबसूरत हैं मंज़िल से भी

मेरी हर कमी को है तू लाज़मी

अधूरा होके भी है इश्क़ मेरा कामिल

तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल

Ae Dil Hai Mushkil oleh Shivam - Lirik dan Liputan