menu-iconlogo
logo

Aankhein Tumhari - Lofi

logo
Lirik
एमेम एमेम एमेम एमेम ह्म

ह्म ह्म हे हे हे

आँखें तुम्हारी सब कह रही है

चेहरा तुम्हारा सब कह रहा है

तुम कुछ कहो या कुछ ना कहो

साँसें तुम्हारी सब कह रही है

आँखें तुम्हारी सब कह रही है

चेहरा तुम्हारा सब कह रहा है

देखो ना यह दिल मेरा धड़के ही जा रहा

इक अजनबी से मिलके तड़पे ही जा रहा

उलझन हमारी सब कह रही है

तड़पन तुम्हारी सब कह रही है

तुम कुछ कहो या कुच्छ ना कहो

धड़कन तुम्हारी सब कह रही है

आँखें तुम्हारी सब कह रही है

चेहरा तुम्हारा सब कह रहा है

हम तो चले है यू ही

मंज़िल की बाहों में

हमको खबर नही

क्या हो इन्न राहों में

हो खोयो खोई आँखों में

खोए खोए खाब है

ना कुछ सवाल है ना कुछ जवाब है

खामोशिया अब सब कह रही है

सरगोशियां अब सब कह रही है

तुम कुछ कहो या कुछ ना कहो

मदहोशियाँ अब सब कह रही है

आँखें तुम्हारी सब कह रही है

चेहरा तुम्हारा सब कह रहा है

Aankhein Tumhari - Lofi oleh Shreya Ghoshal/Sonu Nigam/Sanjay S Yadav - Lirik dan Liputan