menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Kahani Suno 2.0

Soumya Mukherjeehuatong
nyree_starhuatong
Lirik
Rakaman
दीवाना हुआ मस्ताना हुआ

तेरे चाहत में कितना फ़साना हुआ

तेरे आने के खुशबु, तेरे जाने का मंज़र

तुझे मिलना पड़ेगा, अब ज़माना हुआ

सदायें सुनो, हाँ जफ़ाएं सुनो

मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था

मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था

है तमन्ना हमें तुम्हें दुल्हन बनायें

तेरे हाथों पे मेहँदी अपने नाम के सजाये

तेरे लेले बलाए, तेरे सदके उतारे

है तमन्ना हमें तुम्हें अपना बनायें

नहीं मुश्किल वफ़ा, ज़ारा देखो यहाँ

तेरे आँखों बस्ता है मेरा जहाँ

कभी सुन तो जरा जो मैं कह ना सका

मेरे दुनिया भी हो, तुम ही असरा

दुआओं सुनो सजाए सुनो

मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था

कहानी सुनो जुबानी सुनो हाँ

मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था

कहानी सुनो जुबानी सुनो हाँ

मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था

मुझे प्यार हुआ था,प्यार हुआ था,प्यार हुआ था

Lebih Daripada Soumya Mukherjee

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka

Kahani Suno 2.0 oleh Soumya Mukherjee - Lirik dan Liputan