चित्रपट : दिल्लगी
गायक कलाकार : सुरैया
गीतकार : शकील बदायुनी
संगीतकार : नौशाद
मुरली वाले मुरली बजा
सुन सुन मुरली को नाचे जिया
मुरली वाले मुरली बजा
सुन सुन मुरली को नाचे जिया
अंतराल संगीत
ओ ओ ओ ओ ओ
रह रह के आज मेरा डोले है मन वो
रह रह के आज मेरा डोले है मन वो
डोले है मन
जाने ना प्रीत मेरे भोले सजन हो
जाने ना प्रीत मेरे भोले सजन
मेरे भोले सजन
कैसे छुपाऊं हाय दिल की लगन
हाय दिल की लगन
कैसे छुपाऊं हाय दिल की लगन
हाय दिल की लगन
मौसम प्यारा ठंडी हवा,
दिल मिल जाए वो जादू जगा
मुरली वाले मुरली बजा
सुन सुन मुरली को नाचे जिया
अंतराल संगीत
ओ ओ ओ ओ ओ
मुरली से तेरी जिया लागा बालम हो
मुरली से तेरी जिया लागा बालम हो
लागा बालम
आँखों में तू है नहीं अब कोई गम हो
आँखों में तू है नहीं अब कोई गम हो
नहीं अब कोई गम
ओ बंसी वाले तुझे मेरी कसम तुझे मेरी कसम
ओ बंसी वाले तुझे मेरी तुझे कसम मेरी कसम
आज सुना दे वो धुन ज़रा
रूम झूम सावन में बरसे घटा
मुरली वाले मुरली बजा
सुन सुन मुरली को नाचे जिया
धन्यवाद