menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Lofi Lovee

Ved Sharma/Asees Kaurhuatong
randhawahs23huatong
Lirik
Rakaman
तू dream वाली है, मैं ख़्वाब वाला हूँ

तू screen वाली है, मैं किताब वाला हूँ

तू गोरी-गोरी है, मैं थोड़ा काला हूँ

तू ego रखती है, मैं "छोड़, यार" वाला हूँ

१६ तारीख थी, December की बात

ठंड वाली रात थी, हाथों में थे हाथ

तू ही पहले वाली, तू end वाली है

मैं सादे कपड़े पहनूँ, तू brand वाली है

तू dream वाली है, मैं ख़्वाब वाला हूँ

तू screen वाली है, मैं किताब वाला हूँ, whoa

ਜਿੰਦ-ਜਾਣੀਆ, ਮੇਰੇ ਹਾਣੀਆ

ਮੇਰੇ ਨਾਲ ਰਹਿ ਕੇ ਮੈਨੂੰ ਨਾ ਸਤਾ

ਜਿੰਦ-ਜਾਣੀਆ, ਮੇਰੇ ਹਾਣੀਆ

ਮੇਰੇ ਨਾਲ ਰਹਿ ਕੇ ਮੈਨੂੰ ਨਾ ਸਤਾ

तू coffee वाली है, मैं चाय पीता हूँ

मैं ज़िंदगी के आसमाँ में खुल के जीता हूँ

तू coffee वाली है, मैं चाय पीता हूँ

मैं ज़िंदगी के आसमाँ में खुल के जीता हूँ

तू जीत वाली है, मैं हार रखता हूँ

मैं नफ़रतों में भी थोड़ा प्यार रखता हूँ

जो ज़्यादा ग़ुस्सा होती है तो रो देती है

मुझे हर बार पाके वो खो देती है

दिल के साहिल में जो कश्ती रहती है

वो meme मुझको भेज के हँसती रहती है

तू dream वाली है, मैं ख़्वाब वाला हूँ

तू screen वाली है, मैं किताब वाला हूँ, whoa

ਜਿੰਦ-ਜਾਣੀਆ, ਮੇਰੇ ਹਾਣੀਆ

ਮੇਰੇ ਨਾਲ ਰਹਿ ਕੇ ਮੈਨੂੰ ਨਾ ਸਤਾ

ਜਿੰਦ-ਜਾਣੀਆ, ਮੇਰੇ ਹਾਣੀਆ

ਮੇਰੇ ਨਾਲ ਰਹਿ ਕੇ ਮੈਨੂੰ ਨਾ ਸਤਾ

जो आँखें मलती है तब शाम होती है

काजल बिख़रता है तो रात होती है

जो आँखें मलती है तब शाम होती है

काजल बिख़रता है तो रात होती है

तू smile वाली है, मैं मुस्कुराता हूँ

तू खुल के कहती है, मैं फुसफुसाता हूँ

तू गोरी-गोरी है, मैं थोड़ा काला हूँ

तू ego रखती है, मैं "छोड़, यार" वाला हूँ

तू dream वाली है, मैं ख़्वाब वाला हूँ

तू screen वाली है, मैं किताब वाला हूँ, whoa

ਜਿੰਦ-ਜਾਣੀਆ, ਮੇਰੇ ਹਾਣੀਆ

ਮੇਰੇ ਨਾਲ ਰਹਿ ਕੇ ਮੈਨੂੰ ਨਾ ਸਤਾ

ਜਿੰਦ-ਜਾਣੀਆ, ਮੇਰੇ ਹਾਣੀਆ

ਮੇਰੇ ਨਾਲ ਰਹਿ ਕੇ ਮੈਨੂੰ ਨਾ ਸਤਾ

Lebih Daripada Ved Sharma/Asees Kaur

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka