हाँ ये ये ये
मेरी जान बांध रखी तूने पायल में
हर कदम तेरा करे मुझे घायल है
अरे हम तो मामूली से गायक थे
तुझे देख के ही तो हुए शायर हैं
ये जो हम पे छाये हुए बादल हैं
पहले देखे ना कभी थे पूरे सावन में
रज़ा तेरी रज़ामंदी में शामिल हैं
तेरे हुकुम सर आंखों पे कायल हैं
हाँ तू कहे अगर
उठेगा नहीं तेरे कंधे से सर
सब बे असर
तेरे इश्क जैसा मैंने कभी
देखा नहीं मरज़
तेरा मुझपे है कर्ज
चुकाना पड़ेगा जो
मुझे शत प्रतिशत
क्या किया ये हसरत
तेरी आंखों ने भी
छोड़ी ना कोई भी कसर
मेरी जान बांध रखी तूने पायल में
हर कदम तेरा करे मुझे घायल है
अरे हम तो मामूली से गायक थे
तुझे देख के ही तो हुए शायर हैं
ये हो हम पे छाये हुए बादल हैं
पहले देखे ना कभी थे पूरे सावन में
रज़ा तेरी रज़ामंदी में शामिल हैं
तेरे हुकुम सर आंखों पे कायल हैं
मेरी जान तू करले गुनाह
वारदातें संभल जाती हैं
तेरे लिए क्या शर्म क्या हया
तू पानी है
कैसे भी ढल जाती है
क्या अदा तेरी है बेपनाह
जो दिल में मेरे
घर कर जाती है
किसी से भी छुप न सका
इरादे तू चेहरे से पढ़ जाती है
हाँ पागल हैं
पीछे तेरे झुमके और तेरे काजल के
तेरे आँचल के क्या
दिल से भी हम तेरे बाहर हैं
ये नाजिब है
नखरे तेरे ये ना जायज हैं
ये जायज हैं
तेरे हक ही तो बनता है शायद से
मेरी जान बांध रखी तूने पायल में
हर कदम तेरा करे मुझे घायल है
अरे हम तो मामूली से गायक थे
तुझे देख के ही तो हुए शायर हैं
ये हो हम पे छाये हुए बादल हैं
पहले देखे ना कभी थे पूरे सावन में
रज़ा तेरी रज़ामंदी में शामिल हैं
तेरे हुकुम सर आंखों पे कायल हैं
Yeah आह
हम रज़ामंद हैं
तू भी तो बन
तू है उड़ती पतंग
मैं हूं जोगी मलगं
इस मर्द की तू एकलौती पसंद
मत कर ये जतन
ना दिखा तू बदन
मुझे चाहिए तेरी सोल
चाहिए तेरा दिल
मेरा एक ही है गोल
कली कित्ते मिल
जो भी तू बोल
बस फटने दे बिल
गेट्स तू खोल
Baby let me in
भाई मेरा यो यो
तू मेरी मखना
कदम तू तेरे
संभाल के रखना
तखने में पायल
पायल में मेरी जान
मेरी जान है तू
इसमें कोई शक ना
शक ना तू कर
शड दे तू मायका
हनीमून पे
चलेंगे जमाइका
जमाइका
चलेंगे जमाइका
बनू मैं जमाई