menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mehfil

Youngveerhuatong
pmcolitehuatong
Lirik
Rakaman
हो हो हो हो हो हो

हो हो हो हो हो हो

ख्वाब ना देखा कोई

जिस में तू संग नही

मुझपे चढ़ जाए जो

तेरे सिवा कोई रंग नही

ख्वाब ना देखा कोई

जिस में तू संग नही

मुझ पे चढ़ जाए जो

तेरे सिवा कोई रंग नही

ये हवायें कहती हैं

तू मेरा हैं सदा

मेरे ज़हेन मैं हार दूं तू

चाहे जिस्मों से जुड़ा

दुनिया की नज़रों में

हम सचे आशिक़ थे

पर तेरी नज़रों में

बेवफा हुए हैं हम

किसी और की महफ़िल में

अब दिल सा नही लगता

जब से तेरी महफ़िल से

रुसवा हुए हैं हम

किसी और की महफ़िल में

अब दिल सा नही लगता

जब से तेरी महफ़िल से

रुसवा हुए हैं हम

तेरे आशिक़ों में

चाहे अपना नाम ना आया

भटके ही राहे हम

रूह को आराम ना आया

हर पल यही सोचें

ओर खुद पे हेस्ट हैं

इतना इंतज़ार भी

मेरे क्यूँ काम ना आया

किस दौर से गुज़रे

वो तो हैं बेख़बर

जिनके लिए यहाँ हर पल ही

फनाह हुए हैं हम

किसी और की महफ़िल में

अब दिल सा नही लगता

जब से तेरी महफ़िल से

रुसवा हुए हैं हम

किसी और की महफ़िल में

अब दिल सा नही लगता

जब से तेरी महफ़िल से

रुसवा हुए हैं हम

तेरी महफ़िल से जाते जाते

एक बात कहना चाहते थी

तेरी महफ़िल से जाते जाते

एक बात कहना चाहते थी

कुछ भी हो जाता

तेरे साथ रहना चाहते थी

तेरे साथ रहना चाहते थी

Lebih Daripada Youngveer

Lihat semualogo

Anda Mungkin Suka