menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tum Todo Na (Female Version)

A.R. Rahmanhuatong
rtkytehuatong
Letra
Gravações
तुम तोड़ो ना दिल मेरा

नहीं जीना यूँ तेरे बिन

नहीं जीना यूँ तेरे बिन

तुम तोड़ो ना दिल मेरा

नहीं जीना यूँ तेरे बिन

तुम तोड़ो ना दिल मेरा

नहीं जीना यूँ तेरे बिन

तुम तोड़ो ना मेरा दिल

नहीं जीना यूँ तेरे बिन

नहीं जीना यूँ तेरे बिन

तुम तोड़ो ना दिल मेरा

नहीं जीना यूँ तेरे बिन

तुम बिन मैं देखो तो क्या से क्या हो बैठी

तुम को जो खोया तो ख़ुद को भी मैं खो बैठी

तुम मुझको ढूँढने को, मैं ख़ुद को मैं पा लूँगी

मैं तेरे बदले में अब जन्नत भी ना लूँगी

मेरा दिल तेरा है, तेरा दिले मेरा

सच्चे-सच्चे साथिया आए मुझे मौत

जो तोड़ूँ दिल, ये खाई कसमें

तू बन के लहू है नस-नस में

तुम तोड़ो ना दिल मेरा (दिल मेरा)

नहीं जीना यूँ तेरे बिन

तुम तोड़ो ना दिल मेरा

नहीं जीना यूँ तेरे बिन

तुम तोड़ो ना मेरा दिल

नहीं जीना यूँ तेरे बिन

तुम तोड़ो ना मेरा दिल

नहीं जीना यूँ तेरे बिन

दिल मेरा...

Mais de A.R. Rahman

Ver todaslogo

Você Pode Gostar