menu-iconlogo
logo

Chandni Raat Hai (From"Baaghi")

logo
Letra
चाँदनी रात है, तू मेरे साथ है

चाँदनी रात है, तू मेरे साथ है

कुछ हवा सर्द है, दिल में भी दर्द है

कुछ हवा सर्द है, दिल में भी दर्द है

दर्द बेदर्द है, लब पे कोई बात है

चाँदनी रात है, तू मेरे साथ है

चाँदनी रात है, तू मेरे साथ है

कुछ हवा सर्द है, दिल में भी दर्द है

कुछ हवा सर्द है, दिल में भी दर्द है

दर्द बेदर्द है, लब पे कोई बात है

चाँदनी रात है, तू मेरे साथ है

हो, चाँदनी रात है, तू मेरे साथ है

मैं जल रहा हूँ ठंडी अगन से

नज़रें हटें ना तेरे बदन से

मैं जल रहा हूँ ठंडी अगन से

नज़रें हटें ना तेरे बदन से

ऐसी बातें ना कर मुझ को लगता है डर

ऐसी बातें ना कर मुझ को लगता है डर

बेक़रारी बढ़ रही है, हाथों में हाथ है

चाँदनी रात है, तू मेरे साथ है

चाँदनी रात है, तू मेरे साथ है

ख़ाबों-ख़यालों में खो गई हूँ

जागी हैं आँखें, मैं सो गई हूँ

हो, ख़ाबों-ख़यालों में खो गई हूँ

जागी हैं आँखें, मैं सो गई हूँ

बिन तेरे हमनशीं, नींद आती नहीं

बिन तेरे हमनशीं, नींद आती नहीं

हाल क्या होगा हमारा? ये तो शुरुआत है

चाँदनी रात है, तू मेरे साथ है

हो, चाँदनी रात है, तू मेरे साथ है

कुछ हवा सर्द है, दिल में भी दर्द है

हो, कुछ हवा सर्द है, दिल में भी दर्द है

दर्द बेदर्द है, लब पे कोई बात है

चाँदनी रात है, हो... (हम तेरे साथ हैं)

चाँदनी रात है (हम तेरे साथ हैं)

Chandni Raat Hai (From"Baaghi") de Abhijeet Bhattacharya/Kavita Krishnamurthy/Sameer/Anand-Milind – Letras & Covers