menu-iconlogo
logo

Teri Galiyon Mein Na Rakhenge Kadam

logo
Letra
तू मेरा मिलना

तू मेरा मिलना समझ लेना एक सपना था

तुझको अब मिल ही गया जो तेरा अपना था

तू मेरा मिलना समझ लेना एक सपना था

तुझको अब मिल ही गया जो तेरा अपना था

हम को दुनिया में समझना ना सनम, आज के बाद

तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम, आज के बाद

तेरे मिलने को न आएंगे सनम, आज के बाद

तेरी गलियों में

घिर के आएंगी

घिर के आएंगी घटाएं फिर से सावन की

तुम तो बाहों में रहोगी अपने साजन की

घिर के आएंगी घटाएं फिर से सावन की

तुम तो बाहों में रहोगी अपने साजन की

गले हम ग़म को लगाएंगे सनम, आज के बाद

तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम, आज के बाद

तेरे मिलने को ना आएंगे सनम, आज के बाद

तेरी गलियों में

Teri Galiyon Mein Na Rakhenge Kadam de Abhishek Raina – Letras & Covers