menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Chaand Baliyan

Aditya Ahuatong
ManuPreet💕huatong
Letra
Gravações
देखूँ मैं तुझे या देखूँ क़ुदरत के नज़ारे?

मुश्किलों में है ये दिल मेरा

माना तेरी सूरत की है चाँदी १०० टका, ਬਿੱਲੋ

मेरे दिल का सोना भी खरा

ये तेरी चाँद बालियाँ, हैं होंठों पे ये गालियाँ

ये तेरी चाँद बालियाँ, हैं होंठों पे ये गालियाँ

सोचने का मौक़ा ना दिया, हाय

मैं तो तेरे पीछे हो लिया

Hmm, मैं तो तेरे पीछे हो लिया

मैं तो तेरे पीछे...

ਸੂਟ ਪਟਿਆਲ਼ਾ ਤੇਰਾ, ਜੁੱਤੀ ਅਮ੍ਰਿਤਸਰੀਆ

दिल कमज़ोर है मेरा

ਮੁੱਕ ਜਾਣੇ ਨਖ਼ਰੇ ਤੇਰੇ, ਮੇਰਾ ਇਸ਼ਕ ਨਹੀਓਂ ਮੁੱਕਣਾ

ਪੱਕਾ ਹੈ promise ਜੱਟ ਦਾ

लड़े नैनों के पेंचे (आहा)

तू दूर से मुझको खेंचे (ओहो)

लड़े नैनों के पेंचे (हाँ जी)

तू दूर से मुझको खेंचे

डोर तू, पतंग मैं तेरा, हाय

मैं तो तेरी छत पे जा गिरा

Hmm, मैं तो तेरे पीछे हो लिया

मैं तो तेरे पीछे...

Mais de Aditya A

Ver todaslogo

Você Pode Gostar