menu-iconlogo
huatong
huatong
Letra
Gravações
ओ मेरे साजना वे ढोला मेरे ओ

आंखों में देखो मेरी दिल की कहो

दम दम दम दम दम हर दम

भरते हैं नाम के तेरे

जीते हैं तेरे लिए

और मरते हैं नाम पे तेरे

दम दम दम दम दम हर दम

भरते हैं नाम के तेरे

जीते हैं तेरे लिए

और मरते हैं नाम पे

जाना समझो ना दिल कहता है

तेरी गलियों में ही रहता है

जाना समझो ना दिल कहता है

तेरी बाहों में जीना है मरना है इश्क में तेरे

ओ मेरे साजना वे ढोला मेरे ओ

आंखों में देखो मेरी दिल की कहो

ओ मेरे साजना वे ढोला मेरे ओ

बाहो में भर लो कहीं ना जाने दो

इश्क की बाज़ियां ये सारी है खेली मैंने

दिल देके भी ये रातें काटी अकेली मैंने

एक भाई मुझको उलझा उलझा सा जाना तू

वरना सुलझाए एक से एक पहेली मैंने

जाना समझो ना हम डरते हैं

देखें दूर से तुझको जी भरते हैं

जाना समझो ना हम तेरे हैं

तेरे ख्वाबों में जीना है मरना है इश्क में तेरे

ओ मेरे ओ मेरे ओ मेरे मेरे

ओ मेरे साजना वे ढोला मेरे ओ

आंखों में देखो मेरे दिल की कहो

तुझसे मिली तो दिल को आराम है

अब ना फिक्र क्या इसका अंजाम है

अब जमाना चाहे कोई सजा

हस कर के सेहलू जो भी इल्जाम है

जाना समझो ना हम तेरे हैं

तुझसे शाम है तुझसे सवेरे हैं

जाना समझो ना हम तेरे हैं तेरे

ख्वाबों में जीना है मरना है इश्क में तेरे

ओ मेरे साजना वे ढोला मेरे ओ

ओ मेरे साजना वे ढोला मेरे ओ

आंखों में देखो मेरे दिल की कहो

ओ मेरे साजना वे ढोला मेरे ओ

बाहो में भर लो कहीं ना जाने दो

Mais de Aditya Rikhari/Lijo George-Dj Chetas/Tulsi Kumar

Ver todaslogo

Você Pode Gostar