menu-iconlogo
logo

Tujhse Milne Ko (Album Version)

logo
Letra
तुझसे मिलने को कभी

यार ज़रूर अवँगा

तुझसे मिलने को कभी

यार ज़रूर अवँगा

अवँगा अवँगा

एक बार ज़रूर अवँगा

तुझसे मिलने को

यार घूमखार कोई

गुस्सा ना पाया मैने

ज़िंदगी में तुझे

दोस्त बनाया मैने

कभी समझा ही नही

तुझको पाया मैने

ना संज था की तुझे

दिल से भुलाया मैने

तुझसे मिलने को कभी

यार ज़रूर अवँगा

तुझसे मिलने को

आए मेरे दोस्त तेरी

चस्में मुरब्बत की कसम

तुझको भुला नही मैं

अपनी मोहब्बत की कसम

सबे फुरकत की कसम

रोज मुसीबत की कसम

तेरी उलफत की कसम

तेरी इनायत की कसम

तुझसे मिलने को कभी

यार ज़रूर अवँगा

तुझसे मिलने को

तू जहाँ पर भी रहें

खुश रहे आबाद रहें

ज़िंदगी भर घुमओ आलम से

आज़ाद रहें

तू सलामत रहें

मसरूर रहें स्याग रहें

पारसा तुझको ना भूलेगा

कभी याद रहें

तुझसे मिलने को कभी

यार ज़रूर अवँगा

अवँगा अवँगा

एक बार ज़रूर अवँगा

तुझसे मिलने को.