menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tera Mera Hai Pyar

Ahmed Jahanzebhuatong
sirius34huatong
Letra
Gravações
हम्म हम्म

हम्म हम्म

जान-ए-तमन्ना जान-ए-अदा

तुझे जैसा है सोचा पाया वोही

सूरज सी किरणों सा एक चेहरा

देखा है तुम सा मैने नही

मेरी मोहब्बत का हर लम्हा

तुझमे ही गुम सा गया

ना मैं हू आशिक़ ना मैं दीवाना

कह दो मुझे जो पिया

तेरा मेरा है प्यार अमर

तू चाहे तू कदमों में

सर रख दू

ये जीवन क्या अगर माँगे तू

मेरी जान नज़र कर दू

तेरा मेरा है प्यार अमर

नूवर-ए-जहाँ और नूवर-ए-मोहब्बत

दोनो जुड़ें तुझसे पिया

पागल या जोगी मुझको कहो तुम

हां मेरा इश्क़ सब से जुदा

तेरी ही खातिर लू 100 जनम मैं

चाहे जो हो भी भला

ना मैं हू आशिक़ ना मैं दीवाना

कह दो मुझे जो पिया

तेरा मेरा है प्यार अमर

तू चाहे तो कदमों में

सर रख दू

ये जीवन क्या अगर माँगे तू

मेरी जान नज़र कर दू

तेरा मेरा है प्यार अमर

Mais de Ahmed Jahanzeb

Ver todaslogo

Você Pode Gostar