menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Is Pal Ko

Ali Quli Mirzahuatong
tallboda78huatong
Letra
Gravações
अपना अंदाज़ है नया

सुर भी और साज़ भी नया

करने हैं आए हम यहाँ

दिल की बातें

होगा तुमने भी यह सुना

कुछ पल की रोशनी यहाँ

मिल कर समेत लें

ये खो ना जायें

रोके कोई रोक ना सके

आज हम नहीं सुन ने वेल

करनी है मनमानिया

टोक के ह्यूम टोकते रहें

पर किसी की नहीं चलने वाली

करनी हैं शैतानिया

इस पल को आओ जी ले ज़रा

सुनेंगे आज दिल की सदा

इस पल को आओ जी ले ज़रा

आ कर ले जो कभी ना किया

इस पल को आओ जी ले ज़रा

आ कर ले जो कभी ना किया

इस पल को आओ जी ले ज़रा

आ कर ले जो कभी ना किया

देखो कैसा है यह समा

खुशियों से आज है भरा

फिर घूँसूँ तू क्यूँ खड़ा, मेरे यारा

जो है मेरा वो है तेरा

कुच्छ भी तुझसे है ना छुपा

ऐसी है अपनी यारियाँ

जाने ज़माना

रोके कोई रोक ना सके

आज हम नहीं सुन ने वेल

करनी हैं मनमानिया

टोक के हूमें टोकते रहें

पर किसी की नहीं चलने वाली

करनी हैं शैतानिया

इस पल को आओ जी लें ज़रा

सुनेंगे आज दिल की सदा

इस पल को आओ जी लें ज़रा

आकर लें जो कभी ना किया

इस पल को आओ जी लें ज़रा

सुनेंगे आज दिल की सदा

इस पल को आओ जी लें ज़रा

आकर लें जो कभी ना किया

तेरी और मेरी यारी

पद गयी दुनिया पे भारी

साध्ती क्यूँ दुनिया हुंसे

यह बात समझ नई आरी

सुन मेरे भाई गुस्से को हटा

चल आ कर हुंसे हाथ मिला

आजा कर लें पार्टी मिलकर

अभी तो पड़ी है रात सारी

यारों ने है रात सज़ा दी

हो जावे ना कोई खराबी

लगते हैं हम सीधे साढ़े

पर है सौक नवबी

टॉप तो बॉटम पहना मैने

फ्रॉम गूसाइ तो वर्सास्य

आजा तुझको गेड़ी लवान डू

इन मी लेटेस्ट फरारी

इस पल को आओ जी लें ज़रा

सुनेंगे आज दिल की सदा

इस पल को आओ जी लें ज़रा

आ कर लें जो कभी ना किया

इस पल को आओ जी लें ज़रा

सुनेंगे आज दिल की सदा

इस पल को आओ जी लें ज़रा

आ कर लें जो कभी ना किया

Mais de Ali Quli Mirza

Ver todaslogo

Você Pode Gostar