menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dil Tod Ke Na Jaa - Lofi

Altamas Faridi/Ayaan Ali/A.M. Turazhuatong
etmmgaen732huatong
Letra
Gravações
चाहत मे तेरी लाखों

सदमे उठाए हमने

हस हस के जाने कितने

आँसू बहाए हुँने

तेरी ख़ता नहीं है

था इश्क़ का तक़ाज़ा

हालात अपने खुद ही

ऐसे बनाए हमने

ना तू है बेवफा

ना हम ही बेवफा

क़िस्मत के मारे हम

हमें छोड़ के तू ना जा

दिल तोड़ के यूँ ना

हमें छोड़ के तू ना जा

दिल तोड़ के यूँ ना जा

कहाँ जाएँगे हम बता कहाँ जाएगी तू बता

हमें छोड़ के तू ना जा

ना कोई तेरा है यहाँ ना कोई है मेरा

तू है सहारा मेरा और

मैं सहारा तेरा मर जाएँगे दोनो ही

अगर हम बिछड़ गये

के बात और है के

दोनो जद्द गये

तेरे साथ अगर रह लूँगा

कुछ और मैं हा जी लूँगा

तू फिर हूँ मेरी

मैं फिर हूँ तेरा

तो मिटा दे फासला

ना तू है बेवफा

ना हम ही बेवफा

क़िस्मत के मारे हम

हमें छोड़ के तू ना जा

दिल तोड़ के यूँ ना जा

हमें छोड़ के तू ना जा

दिल तोड़ के यूँ ना जा

कहाँ जाएँगे हम बता

कहाँ जाएगी तू बता

हमें छोड़ के तू ना जा

दिल तोड़ के यूँ ना जा

Mais de Altamas Faridi/Ayaan Ali/A.M. Turaz

Ver todaslogo

Você Pode Gostar