menu-iconlogo
huatong
huatong
Letra
Gravações
मुझको पास अपने थोड़ी देर रहने तो दो

मुझको पास अपने थोड़ी देर रहने तो दो

ये जाने की ज़िद को किनारे पे रख दो

अभी तो ये शुरूआत है

अभी तो ये बादल हैं आए यहाँ पे

बड़ी दूर बरसात है

ये जाने की ज़िद को किनारे पे रख दो

अभी तो ये शुरूआत है

अभी तो ये बादल हैं आए यहाँ पे

बड़ी दूर बरसात है

अभी ठीक से तुमको देखा नहीं है

ठहर जाओ ना तुम यहीं

मुझको दिल की बातें थोड़ी और कहने तो दो

मुझको पास अपने थोड़ी देर रहने तो दो

सुना था ये हमने कि चाहत के क़िस्से

रुला कर के रख देते हैं

अगर सच हैं ये तो मोहब्बत में तेरी

चलो, हम भी रो देते हैं

सुना था ये हमने कि चाहत के क़िस्से

रुला कर के रख देते हैं

अगर सच हैं ये तो मोहब्बत में तेरी

चलो, हम भी रो देते हैं

जहाँ तक कहोगे, वहाँ तक चलूँगा

मगर याद रखना, मैं जी ना सकूँगा

अगर छोड़ दोगे कहीं

मेरे आसमाँ पे तेरा और मेरा नाम हो

डूबी तेरे रंग में हमारी हर एक शाम हो

(हमारी हर एक शाम हो)

(हमारी हर एक शाम हो)

Mais de Ami Mishra/Rashmi Virag/Ayaan Khan

Ver todaslogo

Você Pode Gostar