menu-iconlogo
logo

Tum Mere Ho

logo
Letra
हो हो हो हो हम्म

एकदिन अकेले थे हम तुम

तुम मुझमें मैं तुम में गुम

मेरे कानो में आहिस्ता से

उस रोज़ कहा था जो तुमने

किसी और से ना वो केहना

तुम मेरे हो मेरे रेहना

तुम मेरे हो मेरे रेहना

तुम साथ मेरा हरदम देना

तुम मेरे हो मेरे रेहना

ओ ओ हो ओ ओ हो वो ओ हो वो ओ हो

दोनों जहाँ में है एक जगेह

जो मुझे बड़ी मेहफूज़ लगे

तेरी बाहें ये बाहें ये तेरी

बस इतनी सी दुनिया है मेरी

बाँहों में घेरे रेहना

तुम मेरे हो मेरे रेहना

तुम मेरे हो मेरे रेहना

ओ ओ हो ओ ओ हो वो ओ हो ओ ओ हो ओ ओ हो वो ओ हो

तुम ना होते तो दर्द ये दिल का

हद से बढ़ जाता

इश्क ना करता तुमपे ना मरता

तो मैं मर जाता

मेरे अन्दर मुझसे ज्यादा तुम

चलो आज करो ये वादा तुम

अलविदा अलविदा कभी ना केहना

तुम मेरे हो मेरे रेहना

तुम मेरे हो मेरे रेहना

तुम साथ मेरा हरदम देना

तुम मेरे हो मेरे रेहना

वो ओ हो वो ओ हो वो ओ हो

वो ओ हो वो ओ हो वो ओ हो

Tum Mere Ho de Amrita Singh/Jubin Nautiyal – Letras & Covers