menu-iconlogo
huatong
huatong
Letra
Gravações
साँसों को जीने का इशारा मिल गया

डूबा मैं तुझमें तो किनारा मिल गया

साँसों को जीने का इशारा मिल गया

ज़िन्दगी का पता दोबारा मिल गया

तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया

तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया

ग़मज़दा ग़मज़दा दिल ये था ग़मज़दा

बिन तेरे बिन तेरे दिल ये था ग़मज़दा

मैं राज़ तुझसे कहूँ हमराज़ बन जा ज़रा

करनी है कुछ गुफ़्तगू अल्फ़ाज़ बन जा ज़रा

मैं राज़ तुझसे कहूँ हमराज़ बन जा ज़रा

करनी है कुछ गुफ़्तगू अल्फ़ाज़ बन जा ज़रा

जुदा जब से हुआ तेरे बिना खामोश रहता हूँ मैं

लबों के पास आ अब तू मेरी आवाज़ बन जा ज़रा

तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया

तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया

ग़मज़दा ग़मज़दा दिल ये था ग़मज़दा

बिन तेरे बिन तेरे दिल ये था ग़मज़दा

Mais de Arijit Singh/Shaarib Toshi

Ver todaslogo

Você Pode Gostar

Saanson Ko de Arijit Singh/Shaarib Toshi – Letras & Covers