menu-iconlogo
huatong
huatong
asha-bhoslemohammed-rafirishi-kapoorpadmini-kolhapure-puchho-na-yaar-kya-hua---from-zamaane-ko-dikhana-hai-cover-image

Puchho Na Yaar Kya Hua - From "Zamaane Ko Dikhana Hai"

Asha Bhosle/Mohammed Rafi/Rishi Kapoor/Padmini Kolhapurehuatong
evadlellahuatong
Letra
Gravações
पूछो ना यार क्या हुआ

दिल का क़रार क्या हुआ

पूछो ना यार क्या हुआ

दिल का क़रार क्या हुआ

तुमपे तो हम मर मिटे हैं अभी से

जाने हमारा आगे क्या होगा

अय्य य-या या या या या

आगे क्या होगा

आगे शादी

हमको मिल गयी दुनिया प्यार की

माना हो गये तुम मेरे अपने

फिर भी ये सवाल

दिल में ये खयाल

ना हो ये कहीं दूर के सपने

ये ऐतबार क्या हुआ दिल का क़रार क्या हुआ

तुमपे तो हम मर मिटे हैं अभी से

जाने हमारा आगे क्या होगा

अय्य्या य-या या या या या

और फिर क्या होगा

पार्टियां दावतें

अपने पास क्या

अरमां के सिवा

यूँ तो मैं तुम्हें

और क्या दूंगी

ज़ो भी है मेरा

मैं और मेरा प्यार

तुमपे एक बार

सब लुटा दूंगी

चाहोगे तो मैं

देखूँगी तुम्हें

कह दोगे तो फिर

सर झुका लूंगी

हाय दिलदार क्या हुआ

दिल का क़रार हुआ

तुमपे तो हम मर मिटे हैं अभी से

जाने हमारा आगे क्या होगा

अय्य्य्य य-या या या या या

(वाह वाह वाह वाह वाह वाह)

(वाह वाह वाह वाह वाह वाह)

(वाह वाह वाह वाह वाह वाह)

(वाह वाह वाह वाह वाह वाह)

अरे बाबा तुम भी तो कुछ बोलो ना

ये बात है तो सुनो

छोड़ो जाने जाना तुम भी हो कहाँ

घबराते नहीं हम ज़माने से

देखो तो इधर

किसका है जिगर

उलझे आपके

इस दीवाने से

हो उलझे हज़ार क्या हुआ

ऐ मेरे प्यार क्या हुआ

अपनी खुशी होगी ये ज़िंदगी भी

इसके सिवा और आगे क्या होगा

अय्य्य्य य-या या या या या

अय्य्य्य य-या या या या या

Mais de Asha Bhosle/Mohammed Rafi/Rishi Kapoor/Padmini Kolhapure

Ver todaslogo

Você Pode Gostar