menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Woh Shaam Kuchh

Bikash Mohantyhuatong
navyscpohuatong
Letra
Gravações
ये शाम भी अजीब है

वो कल भी पास-पास थी, वो आज भी करीब है

वो शाम कुछ अजीब थी ये शाम भी अजीब है

वो कल भी पास-पास थी, वो आज भी करीब है

वो शाम कुछ अजीब थी

झुकी हुई निगाह में कहीं मेरा ख़याल था

दबी-दबी हँसी में इक हसीन सा गुलाल था

मैं सोचता था मेरा नाम गुनगुना रही है वो

मैं सोचता था मेरा नाम गुनगुना रही है वो

न जाने क्यों लगा मुझे, के मुस्कुरा रही है वो

वो शाम कुछ अजीब थी

मेरा ख़याल है अभी झुकी हुई निगाह में

खिली हुई हँसी भी है, दबी हुई सी चाह में

मैं जानता हूँ मेरा नाम गुनगुना रही है वो

मैं जानता हूँ मेरा नाम गुनगुना रही है वो

यही ख़याल है मुझे, के साथ आ रही है वो

वो शाम कुछ अजीब थी ये शाम भी अजीब है

वो कल भी पास-पास थी, वो आज भी करीब है

वो शाम कुछ अजीब थी

Mais de Bikash Mohanty

Ver todaslogo

Você Pode Gostar