जिस दिन तुझको देखूं ना सांसे भी ले सकूं ना
तेरे संग लागी जो प्रीत रे
जागी जागी रत्तियां कैसे काटे अंखियां
तेरे संग लागी जो प्रीत रे
मेरे दिल के तू रहियो नजदीक रे
तू जो साथ हो तो सब लगे ठीक रे
बातें दिल की होती है बारीक रे
साहिलों पे कश्ती है जाने तुझ में बसती है
तेरे संग लागी जो प्रीत रे
सर कांधे पे रखना तू
मान ले मुझको अपना तू
तेरे संग लागी जो प्रीत रे
कभी चुपचुप है कभी शोर है
जब चांद को देखे ये चकोर है
कभी चुपचप है कभी शोर है
जब चांद को देखे ये चकोर है
उड़ता गिरता बादलों में दिल से बांधे
तू ही वो एक डोर है
धड़कनें ये कहती है तू ही इनमें रहती है
तेरे संग लागी जो प्रीत रे
रेशमी से धागे हैं सांसे दौड़े भागे हैं
तेरे संग लागी जो प्रीत रे
तेरे बिन गिन दिन गिन रातों से हुई है
यार आंखों ने ख्वाबों में घड़ियां कई गई गुजारी
दिल था मेरा खाली सा सफा तेरे
नाम से सजने लगा
साझ तो सवेरा तू राहे तू बसेरा तू
तेरे संग लागी जो प्रीत रे
जागी जागी रतिया कैसे काटे अंखियां
तेरे संग लागी जो प्रीत रे
ओ लागी लागी लागी तेरे संग लागी
लागी तेरे संग लागी लागी जो प्रीत रे
तेरे संग लागी तेरे संग लागी लागी
तेरे संग लागी जो प्रीत रे
ओ लागी लागी लागी तेरे संग लागी
लागी तेरे संग लागी लागी जो प्रीत रे
तेरे संग लागी तेरे संग लागी लागी तेरे संग लागी जो प्रीत रे