menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Sabki Baaratein Aayi

Dev Negi/Seepi Jhahuatong
stevejawhuatong
Letra
Gravações
Hey

इतना makeup लगा के

कब तक रस्ता देखूँ, सजना?

मैं पगली नहीं, जो साल बिताऊँ

पिया, ओ, तेरे बिना

इतना makeup लगा के

कब तक रस्ता देखूँ, सजना?

मैं पगली नहीं, जो साल बिताऊँ

पिया, ओ, तेरे बिना

तेरे संग क़दम भर के

मैं तारों तक साथ चलूँगी

कुछ तारे चुन लेना

इस बार मेरी तू माँग सजाना

सबकी बारातें आईं

सबकी बारातें आईं, डोली तू भी लाना

दुल्हन बना के हमको, राजा जी, ले जाना

सबकी बारातें आईं

कंगन में diamond असली

हर एक की नज़र है फिसली

एक तू ही missing sight से

मेरे lips पे हँसी है नक़ली

आशिक़ मेरा जाली निकला

वादे का खाली निकला

इतना क्यूँ सोच रहा?

जल्दी तू hero बन के आना

सबकी बारातें आईं

सबकी बारातें आईं, डोली तू भी लाना

दुल्हन बना के हमको, राजा जी, ले जाना

सबकी बारातें आईं

वादे पूरे मैं करूँगा

फेरे भी साथ ही लूँगा

थोड़ा wait तो कर ले

Baby, तारों से माँग भरूँगा

डोली है ready कब से

तूने call किया था, तब से

शेरवानी रस्ते में है

सेहरा भी order करवाया

चल हट, haha!

सबकी बारातें आईं

सबकी बारातें आईं, डोली मैं भी लाऊँगा

दुल्हन बना के तुझको संग अपने ले जाऊँगा

सबकी बारातें आईं

सबकी बारातें आईं, डोली तू भी लाना

दुल्हन बना के हमको, राजा जी, ले जाना

सबकी बारातें आईं

Mais de Dev Negi/Seepi Jha

Ver todaslogo

Você Pode Gostar