menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Aasmaan (Happy Pills Remix)

Graverohuatong
pumpingwaterhuatong
Letra
Gravações
अधूरी सी हमारी यह कहानियाँ

आ संग पूरी करतें है चल दोनो

आ फिर दोहरायें वो सुहानी याद

मिलके ज़रा

है तेरे मेरे बीच जो भी खामियाँ

भुलाके जीयें अब चाहें कुछ भी हो

ख्वाबों का है बनाया मैने आशियाँ

उसमें तू ऐ

रहा ना जाता दूर् अब

बुला रही है राहें सब

जहाँ थी देख माँगी जो दुआ

तू वो बॅन गया आसमान मेरा

जिसमें में बस्ते मेरे प्यार के सारे बादल

एयेए बता देना मिलूं कहाँ मैं तुझे कभी यूँ आकर

आसमान मेरा जिसमें में बस्ते मेरे प्यार के सारे बादल

एयेए बता देना मिलूं कहाँ मैं तुझे कभी यूँ आकर

साज़िशें भी हुई

तारोँ कि उस घड़ी

लिख रहे थे नयी दास्तान

टूट के वो सभी

चाहते थे यही

बोलडू मैं कोई राज़ हा

रहा ना जाता दूर् अब

बुला रही है राहें सब

जहाँ थी देख माँगी जो दुआ

तू वो बॅन गया आसमान मेरा

जिसमें में बस्ते मेरे प्यार के सारे बादल

आ बता देना मिलूं कहाँ मैं तुझे कभी यूँ आकर

आसमान मेरा जिसमें में बस्ते मेरे प्यार के सारे बादल

आ बता देना मिलूं कहाँ मैं तुझे कभी यूँ आकर

Mais de Gravero

Ver todaslogo

Você Pode Gostar