menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Bholenath Se Pyar

Hansraj Raghuwanshihuatong
sekn4evrhuatong
Letra
Gravações
जब से तूने थामा है बाबा मेरा हाथ

दुनिया अब दिखती नहीं, सब दिखते भोलेनाथ

मुझको तुझे पे सबसे ज़्यादा एतबार हो गया

भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब-कब हो गया

भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब-कब हो गया

आपकी तारीफ़ में कोई शब्द मेरे पास नहीं

आपके सिवा दुनिया में अब कोई मेरा खास नहीं

तेरे चरणों में रे बाबा सवेरे से दिन ढल गया

तेरी भक्ति में है सारा मोह मेरा सो गया

भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब-कब हो गया

भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब-कब हो गया

ओझल करके तू मुझे

भोले यूँ बाँहों में लपेट ले

करुणा की वो हर महिमा दे मुझको

ख़ुद में मुझको समेट ले, भोले

तुझसे ना बड़ा कोई ज्ञानी है, ना मुझसे बड़ा कोई अज्ञानी है

ज्ञान की मुझको रोशनी दे, इतनी सी दृष्टि तू सौंप दे

तेरी बदौलत बेसुरा सुर राग़ में है ढल गया

तेरे ही प्रेम और भक्ति में मेरा नाम-ओ-निशान हो गया

भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब-कब हो गया

भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब-कब हो गया

नमस्कार, आकाश वाणी पर प्रस्तुत है

आज की ताज़ा ख़बर Nancy Kukreti के साथ

हिमाचल से ख़बर आई है

कि Rampur से Reckong Peo जाने वाली एक bus

Nigulsari में भूस्खलन की वजाह से दुर्घटना की शिकार हुई

इसमें २२ लोगों की मौत मौक़े पर ही हो हुई

और अनुमान है कि ये संख्या बड़ सकती है

भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब-कब हो गया

भोलेनाथ पता नहीं तुझसे प्यार कब-कब हो गया

Mais de Hansraj Raghuwanshi

Ver todaslogo

Você Pode Gostar