menu-iconlogo
huatong
huatong
Letra
Gravações
दिल को तू मेरे ना सता

मैं तनहा रहा हूँ तेरी ही तरह

मैं जी ना पाऊँगा, मुझे तू ले बचा

साँसें लगे सज़ा, हो जाऊँ ना तबाह

मैं तेरी राहों में खो गया

ना जाने मुझको क्या हो गया

मैं तेरी राहों में खो गया

ना जाने मुझको क्या हो गया

तनहा रहा, मैं तनहा रहा

ये मन ना लगा, ये मन ना लगा

तनहा रहा, मैं तनहा रहा

ये मन ना लगा, ये मन ना लगा

तनहा है मन, मेरी रातें दफ़न

तुझे ख़ुशी ना मिली तो फ़िर बात ही ख़तम

सूखी उदासी, हुई प्यास ख़तम

थोड़े, थोड़े-थोड़े आए मेरे पास सितम

कहने को कुछ ना बचा

ये दूरियाँ सज़ा, इनमें भी है मज़ा

दिल को तू मेरे ना सता

मैं तनहा रहा हूँ तेरी ही तरह

मैं जी ना पाऊँगा, मुझे तू ले बचा

साँसें लगे सज़ा, हो जाऊँ ना तबाह

तनहा रहा, मैं तनहा रहा

ये मन ना लगा, ये मन ना लगा

तनहा रहा, मैं तनहा रहा

ये मन ना लगा, ये मन ना लगा

Mais de Harjas Harjaayi/The Turbo

Ver todaslogo

Você Pode Gostar