menu-iconlogo
huatong
huatong
Letra
Gravações
हम तो डूबे हैं उनकी तस्वीरों में

मिले सकून नहीं उनके बिन नींदों में

क्या याद मुझे भी करती होगी वो?

क्या याद मुझे भी करती होगी वो?

अब उसका पता नहीं दिल में जो रहता था

उसकी बातों के अफ़साने लिखने बैठा

क्या याद मुझे भी करती होगी वो?

क्या याद मुझे भी करती होगी वो?

हम तो डूबे हैं उनकी तस्वीरों में

मिले सकून नहीं उनके बिन नींदों में

क्या याद मुझे भी करती होगी वो?

क्या याद मुझे भी करती होगी वो?

अब उसका पता नहीं दिल में जो रहता था

उसकी बातों के अफ़साने लिखने बैठा

क्या याद मुझे भी करती होगी वो?

क्या याद मुझे भी करती होगी वो?

हाँ, मैंने करी ये ख़ता, लिया मेरा side

ग़लती छुपा के सारे black को किया white

मेरे बिना she′s dying, फैलाऊँ मैं अफ़वाहें

काफ़ी सारा कहना, पर पता नहीं तू कहाँ है

जैसे miss मैं करूँ, baby, you miss me क्या?

मेरे birthday में, बेटा, तूने wish नहीं किया

"Dino strong है", बता, ये तुझे किसने कहा?

ख़ैर अब तो झेलना पड़ेगा तेरे हिस्से का

क्या पुराने अपने chats को तू करती होगी read?

क्या तू type करके messages करती होगी delete?

क्या तू भी पूछना चाहती है कि कैसा है तू D?

क्या तू भी try कर रही है? Are you trying to reach?

तेरे ख़्याल में नहीं हूँ, पर तू ख़्याल रखना

D साथ में नहीं, थोड़ा मलाल रखना

जो भी था मेरे पास वो हुआ exhaust

वापिस प्यार करने की करूँ मजाल अब ना

हम तो डूबे हैं उनकी तस्वीरों में

मिले सकून नहीं उनके बिन नींदों में

क्या याद मुझे भी करती होगी वो?

क्या याद मुझे भी करती होगी वो?

ख़याल तेरा दिल से मिटाया नहीं अभी

तू गई फ़िर दिल ये लगाना नहीं कभी

बेवफ़ा मैंने तुझको बुलाया नहीं अभी

प्यार किया बस तुझे गिनवाया नहीं कभी

बस गिनी बरसातें और तेरे दिए ग़म

दिल माने ना ये बात कि अब साथ नहीं हम

भोले बाबा, थोड़ा करो इन कष्टों को कम

मेरे साथ काली रात और एक पूरी बोतल rum

पूरी रात नहीं sober, दारू बड़ी पी है

ये जो मोहब्बत, ख़यालों में ही जी है

हम तो मरे जा रहे हैं मिलने को

क्या तूने भी मिलने की कोशिश कभी की है?

मेरी याद में तू रोई, रोटी खाई तूने नहीं है

दोस्तों को बोला मेरे बारे बुरा नहीं है

छोड़ के तू गई पर बंदा खड़ी वहीं है

ग़लत बस हम, वो तो लड़की है तो सही है

हम तो डूबे हैं उनकी तस्वीरों में

मिले सकून नहीं उनके बिन नींदों में

क्या याद मुझे भी करती होगी वो?

क्या याद मुझे भी करती होगी वो?

Yeah, जो दिखे ना, वो दर्द नहीं क्या?

माहौल ये सर्द नहीं क्या?

आँसू ना देखे, आँखें हैं किसकी

जो रोता है, वो मर्द नहीं क्या?

ये बता मुझे कि कौन नहीं रोता?

मैं हमारे कमरे में नहीं सोता

लाइटें बंद, TV on नहीं होता

मैं हूँ old school, मुझसे move on नहीं होता

जाने वो कहाँ गई

पहले भी लड़े हैं, ये पहली दफ़ा नहीं

पर कभी ऐसी हुई वो ख़फ़ा नहीं

ग़लती है मेरी, वो बेवफ़ा नहीं

मैंने ऐसा क्यूँ किया

पिछले महीने cancel हर show किया

कल flight में यूँ ही बैठे-बैठे रो दिया

तेरे जाने पे पता चला, मैंने क्या खो दिया

हम तो डूबे हैं उनकी तस्वीरों में

मिले सकून नहीं उनके बिन नींदों में

क्या याद मुझे भी करती होगी वो?

क्या याद मुझे भी करती होगी वो?

अब उसका पता नहीं दिल में जो रहता था

उसकी बातों के अफ़साने लिखने बैठा

क्या याद मुझे भी करती होगी वो?

क्या याद मुझे भी करती होगी वो?

रहूँ मैं जैसे डूबा, डूबा, डूबा सा, सूना, सूना, सूना सा

भूला, भूला, भूला सा तेरे बिन

रहूँ मैं जैसे डूबा, डूबा, डूबा सा, सूना, सूना, सूना सा

भूला, भूला, भूला सा तेरे बिन

लगूँ मैं जैसे डूबा, डूबा, डूबा सा, सूना, सूना, सूना सा

भूला, भूला, भूला सा तेरे बिन

रहूँ मैं जैसे डूबा, डूबा, डूबा सा, सूना, सूना, सूना सा

भूला, भूला, भूला सा तेरे बिन

Mais de Ikka Singh/Dino James/Badshah

Ver todaslogo

Você Pode Gostar

WOH de Ikka Singh/Dino James/Badshah – Letras & Covers