menu-iconlogo
huatong
huatong
Letra
Gravações
चाँद का घुरूर मिट गया

तू मुझे ज़मीन पे दिख गया

शायरों ने हार मान ली

तुझपे मैं वो नज़्म लिख गया

एक भटके हुए काफ़िये की तरह

तेरे चेहरे पे मैं रुक गया

मोहब्बत का मेरी

ये पहला सफर है

ज़मीन से फ़लक चाहिए

जो नींदें उड़ा दे

ना सोने दे मुझको

वो मीठी तड़प चाहिए

उमर भर निभाएगी जो साथ मेरा

बस एक धड़क चाहिए

मोहब्बत का मेरी ये पहला सफर है

ज़मीन से फ़लक चाहिए

उमर भर निभाएगी जो साथ मेरा

बस एक धड़क चाहिए

बस एक धड़क चाहिए

मैं कुछ भी नहीं थी

मिली जबसे तुम से

मुझे जिंदगी मिल गई

तेरी रोशनी की नज़र जो पड़ी तो

मेरी हर ख़ुशी खिल गई

तू मेरा क्या है कैसे बताऊं तुझे

मैं बस तेरी हूं इतना पता है मुझे

जो कभी उड़ रहा था पतंग की तरह

तेरी बातों से मैं कट गया

मोहब्बत का मेरी

ये पहला सफर है

ज़मीन से फ़लक चाहिए

जो नींदें उड़ा दे

ना सोने दे मुझको

वो मीठी तड़प चाहिए

उमर भर निभाएगी जो साथ मेरा

बस एक धड़क चाहिए

आ आ बस एक धड़क चाहिए

बस एक धड़क चाहिए

Mais de Javed-Mohsin/Jubin Nautiyal/Rashmi Virag/Shreya Ghoshal

Ver todaslogo

Você Pode Gostar