menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Siya Ram (From "Siya Ram")

Jubin Nautiyal/Jaya Kishorihuatong
sexyboricua69huatong
Letra
Gravações
सिया मुख पर दिख जाए मुस्कान जो राम दरस मिल जाए

सिया राम नाम से बनी है जोगन, राम नाम की कहाए

जिसे प्रीत लगी बस राम से उसकी लाज रखे एक नाम

राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम

राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम

राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम

राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम

मंगल भवन अमंगल हारी

द्रवहु सुदशरथ अजिर बिहारी

राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम

राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम

शृंगार सिया का राम, सिया रघुवर का वाम कहाए

संग पिया चले, सिया माटी ताके, पथ जब राम दिखाए

हृदय में ऐसे राम बसे, हृदय में राम का धाम

राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम

राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम

राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम

राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम

हरि अनंत हरि कथा अनंता

कहहिं सुनहिं बहुविधि सब संता

राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम

राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम

नख से शिख सुंदर, रूप राम का राम जगत कहलाए

संग सिया के शोभित रघुनंदन, संग-संग सिया-राम कहाए

बोली भी सोम बने जब मुख जापे बस राम का नाम

राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम

राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम

राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम

राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम

जा पर कृपा राम की होई

ता पर कृपा करहुँ सब कोई

राम, सिया राम, सिया राम, जय-जय राम

सीता-राम चरित अति पावन

मधुर, सरस और अति मन-भावन

राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम

राम, सिया-राम, सिया-राम, जय-जय राम

Mais de Jubin Nautiyal/Jaya Kishori

Ver todaslogo

Você Pode Gostar