menu-iconlogo
huatong
huatong
Letra
Gravações
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा

चाँद तारों से कहो

अभी ठहरें ज़रा

चाँद तारों से कहो

की अभी ठहरें ज़रा

पहले इश्क़ लड़ा लूँ उसके बाद लाउँगा

पहले इश्क़ लड़ा लूँ उसके बाद लाउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा

देखा जाए तो वैसे

अपने तो सारे पैसे

रहके ज़मीन पे ही वसूल हैं

चेहरा है तेरा चंदा नैना तेरे सितारे

अंबार तक जाना ही फ़िज़ूल है

अंबार तक जाना ही फ़िज़ूल है

इसके बाद भी अगर तुझे चैन ना मिले

पूरी करके मैं तेरी ये मुराद आउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रा सितारे संग बाँध लाउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रा सितारे संग बाँध लाउँगा

Mais de Kiran Dhormare/Altamash Faridi/Shadab Faridi/Varun Jain

Ver todaslogo

Você Pode Gostar