प्यार की मुझपे क्या नज़र डाली
प्यार की मुझपे क्या नज़र डाली
मेरी हालत खराब कर डाली
मेरी हालत खराब कर डाली
अची सूरत भी क्या बुरी से हैं
जिसने डाली बुरी नज़र डाली
जिसने डाली बुरी नज़र डाली
प्यार की मुझपे क्या नज़र डाली
हो के मजबूर क्या करे कोई
हो के मजबूर क्या करे कोई
इस तरह जान कर मारे कोई
अपने हद जनाब कर डाली
अची सूरत भी क्या बुरी से हैं
जिसने डाली बुरी नज़र डाली
प्यार की मुझपे क्या नज़र डाली
दिल सम्भालो तो कोई बात भी भी हैं
दिल सम्भालो तो कोई बात भी भी हैं
हर उझाले के बद रत भी हैं
क्यू हालत खराब कर डाली
प्यार की मुझपे क्या नज़र डाली
मेरी हालत खराब कर डाली
अची सूरत भी क्या बुरी से हैं
दिल तुम्हारा मेरा वादा हैं
दिल तुम्हारा मेरा वादा हैं
सब समझती हू जो इरादा हैं
हमने दिल की किताब किताब पड़ डाली
प्यार की मुझपे क्या नज़र डाली
मेरी हालत खराब कर डाली
अची सूरत भी क्या बुरी से हैं
प्यार की मुझपे क्या नज़र डाली.