menu-iconlogo
huatong
huatong
kishore-kumarkalyanji-anandji-tum-ho-haseen-cover-image

Tum Ho Haseen

Kishore Kumar/Kalyanji-Anandjihuatong
mohamed_salisu245huatong
Letra
Gravações
तुम हो हसीं वफ़ा तुमको मेरी जान

आते आते आएगी

तुम हो हसीं वफ़ा तुमको मेरी जान

आते आते आएगी

शर्मो हया हया आदत में

ये आदत जाते जाते जाएगी

तुम हो हसि वफ़ा तुमको

न तुम पास आती हो

न पास आने देती हो

वह क्या वफ़ा है

वफ़ा के काम ये कैसे

जाले को तुम जलाती हो

वफ़ा के काम ये कैसे

जाले को तुम जलाती हो

के जितना पास आते है

तुम उतना दूर जाती हो

खोल दो जुल्फ़ का सावन

बहुत प्यासा है ये जीवन

जलन ये जाते जाते जाएगी

तुम हो हसीं वफ़ा तुमको

मेरी जान

आते आते आएगी

शर्मो हया हया आदत में तुम्हे

ये आदत जाते जाते जाएगी

तुम हो हसि वफ़ा तुमको

हो फूल हो तुम जिस पे बहारे निसार

क्या चाहिए उसे जिसे

मिल गया हो तेरा प्यार

मेरी बाहों में आया है

बहरो सा बदन तेरा

मेरी बाहों में आया है

बहरो सा बदन तेरा

मेरे ही वस्ते है बस

तेरी खुश्बू चमन तेरा

है मेरे सामने जन्नत

मिली जैसी मुझे किस्मत

ये दुनिया पते पते पायेगी

तुम हो हसीं वफ़ा तुमको

मेरी जान

आते आते आएगी

शर्मो हया हया आदत में तुम्हे

ये आदत जाते जाते जाएगी

तुम हो हसि वफ़ा तुमको

Mais de Kishore Kumar/Kalyanji-Anandji

Ver todaslogo

Você Pode Gostar