menu-iconlogo
logo

Teri Justajoo (From "Teri Justajoo") (Saaware)

logo
Letra
तेरी जुस्तजू

तेरी जुस्तजू

साँवरे, साँवरे साँवरे

साँवरे, साँवरे साँवरे

तेरे बिन सूनी-सूनी है अँखियाँ

तेरे बिन लम्हां-लम्हां है सदियाँ

सूना-सूना जहां लागे रे

साँवरे, साँवरे साँवरे

साँवरे, साँवरे साँवरे

तेरी जुस्तजू

तेरी जुस्तजू

तू मेरे दिल की दुआ

तू ही मेरी हर ख़ुशी

शामिल है तू रूह में

तू ही मेरी ज़िन्दगी

तेरी यादों का सावन है

प्यासी-प्यासी ये धड़कन है

बस तू नज़र आये रे

साँवरे, साँवरे साँवरे

साँवरे, साँवरे साँवरे

सैंयारों से रात भर

करते हैं हम गुफ़्तगू(तेरी जुस्तजू)

अरमानों की भीड़ में

तेरी ही है जुस्तजू

सूनी-सूनी सी हसरत है

कैसी तेरी मोहब्बत है

कुछ ना मुझे भाये रे

साँवरे, साँवरे साँवरे

साँवरे, साँवरे साँवरे

तेरे बिन सूनी-सूनी है अँखियाँ

तेरे बिन लम्हां-लम्हां है सदियाँ

सूना-सूना जहां लागे रे

साँवरे, साँवरे साँवरे

साँवरे, साँवरे साँवरे

Teri Justajoo (From "Teri Justajoo") (Saaware) de Kshitij Tarey – Letras & Covers