menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Bheegi Bheegi - Acoustic

Kuhu graciahuatong
nitebarnowlhuatong
Letra
Gravações
भीगी भीगी सी है रातें

भीगी भीगी यादें, भीगी भीगी बातें

भीगी भीगी आँखों में कैसी नमी है

सपनों का साया, पलकों पे आया

पल में हंसाया, पल में रुलाया

फिर भी ये कैसी कमी है

ना जाने कोई

कैसी है ये ज़िन्दगानी, ज़िन्दगानी

हमारी अधूरी कहानी

ना जाने कोई

कैसी है ये ज़िन्दगानी, ज़िन्दगानी

हमारी अधूरी कहानी

आधी आधी जागी, आधी आधी सोयी

आँखें ये तेरी तो लगता है रोई

लेकर के नाम हमारा

रूठा रूठा रब, छूटा छूटा सब

टूटा टूटा दिल, तेरे बिना अब

कैसे हो जीना गंवारा

ना जाने कोई

कैसी है ये ज़िन्दगानी, ज़िन्दगानी

हमारी अधूरी कहानी

ना जाने कोई

हमारी अधूरी कहानी

हमारी अधूरी कहानी

Mais de Kuhu gracia

Ver todaslogo

Você Pode Gostar