menu-iconlogo
logo

rimjhim rimjhim

logo
Letra
रिम झिम रिम झिम रुम झुम रुम झुम

भीगी भीगी रुत में तुम हम हम तुम

चलते हैं... चलते हैं..

बजता है जलतरंग टीन के छत पे जब

मोतियों जैसा जल बरसे

बूँदों की ये झड़ी लाई है वो घड़ी

जिसके लिये हम तरसे,

हो हो हो

बजता है जलतरंग टीन के छत पे जब

मोतियों जैसा जल बरसे

बूँदों की ये झड़ी लाई है वो घड़ी

जिसके लिये हम तरसे,

हा हा हा रिम झिम रिम झिम.. रुम झुम रुम झुम

भीगी भीगी रुत में तुम हम हम तुम

हो चलते हैं.. चलते हैं

बादल की चादरें ओढ़े हैं वादियां

सारी दिशायें सोई हैं

सपनों के गांव में भीगी सी छाँव में

दो आत्माएं खोई हैं

हो... बादल की चादरें ओढ़े हैं वादियां

सारी दिशायें सोई हैं

सपनों के गांव में भीगी सी छाँव में

दो आत्माएं खोई हैं

रिम झिम रिम झिम

ला ला

रुम झुम रुम झुम

ला ला

भीगी भीगी रुत में

हा हा

तुम हम हम तुम

हो... चलते हैं, चलते हैं

आई हैं देखने झीलों के आइने

बालों को खोले घटाएं

राहें धुआँ धुआँ जाएंगे हम कहाँ

आओ यहीं रह जाएं

हो . हो आई हैं देखने झीलों के आइने

बालों को खोले घटाएं

राहें धुआँ धुआँ जाएंगे हम कहाँ

आओ यहीं रह जाएं

रिम झिम रिम झिम...(M) रिम झिम

रुम झुम रुम झुम..(M)रुम झुम

भीगी भीगी रुत में (M)हे हे

तुम हम हम तुम

हो चलते हैं...चलते हैं..

रिम झिम रिम झिम...

रिम झिम रिम झिम...

रुम झुम रुम झुम.

रुम झुम रुम झुम

भीगी भीगी रुत में .

..भीगी भीगी रुत में ...

तुम हम हम तुम

हो चलते हैं चलते हैं