menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Parde Mein Rehne Do

Manita Soodhuatong
brianday9huatong
Letra
Gravações
पर्दे में रहने दो

पर्दा ना उठाओ

पर्दे में रहने दो

पर्दा ना उठाओ

पर्दा जो उठ गया तो

भेद खुल जाएगा

अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा

पर्दे में रहने दो

पर्दा ना उठाओ

पर्दे में रहने दो

पर्दा ना उठाओ

पर्दा जो उठ गया तो

भेद खुल जाएगा

अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा

मेरे पर्दे में लाख जलवे है

कैसे मुझसे नज़र मिलाओगे

जब ज़रा भी नकाब उठाउंगी

जब ज़रा भी नकाब उठाउंगी

याद रखना की

याद रखना की जल ही जावोगे

पर्दे में रहने दो

पर्दा ना उठाओ

पर्दे में रहने दो

पर्दा ना उठाओ

पर्दा जो उठ गया तो

भेद खुल जाएगा

अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा

हुस्न जब बेनक़ाब होता है

वो सामान लाजवाब होता है

खुद को खुद की खबर नहीं रहती

खुद को खुद की खबर नहीं रहती

होश वाला भी

होश वाला भी होस खोता है

पर्दे में रहने दो

पर्दा ना उठाओ

पर्दे में रहने दो

पर्दा ना उठाओ

पर्दा जो उठ गया तो

भेद खुल जाएगा

अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा

हाय जिसने मुझे बनाया है

वो भी मुझको समझ न पाया है

मुझको सजदे किये है इंसान ने

मुझको सजदे किये है इंसान ने

इन फरिश्तों ने

इन फरिश्तों ने दिल जुकाया है

पर्दे में रहने दो

पर्दा ना उठाओ

पर्दे में रहने दो

पर्दा ना उठाओ

पर्दा जो उठ गया तो

भेद खुल जाएगा

अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा

अल्लाह मेरी तौबा

Mais de Manita Sood

Ver todaslogo

Você Pode Gostar