menu-iconlogo
huatong
huatong
Letra
Gravações
यह बिजलियाँ क्या सितम कर गयी

जो दूरियाँ थी ख़तम कर गयी

बूँदों से है यह शिकायत मुझे

पुच्छे बिना क्यों तुम्हें च्छू गयी

है असर दिखाया वो

बादलों की साज़िश ने

ख्वाब सच हुए हैं सारे

ख्वाहिशों के सावन में

भीगने लगे हैं दोनो

बारीशों के मौसम में

आग सी लगी है देखो

आज मेरी धड़कन में

भीगने लगे हैं दोनो

बारीशों के मौसम में

भीगने लगे हैं दोनो

बारीशों के मौसम में

ह्म, बेकरार दिल को मेरे

अब करार आया है

बेहिसाब प्यार तुम पे

पहली बार आया है

खो के खुद को इश्स मौसम में

मैने तुझको पाया है

याद तुझको रखा है बस

यह जहाँ भुलाया है

खुश्बुएं तुम्हारी देखो

घुल्ल गयी हैं साँसों में

ख्वाब सच हुए हैं सारे

ख्वाहिशों के सावन में

भीगने लगे हैं दोनो

बारीशों के मौसम में

हो, आग सी लगी है देखो

आज मेरी धड़कन में

भीगने लगे हैं दोनो

बारीशों के मौसम में

भीगने लगे हैं दोनो

बारीशों के मौसम में

Mais de Payal Dev/Udit Narayan/Rashmi Virag

Ver todaslogo

Você Pode Gostar